OMG: टीम इंडिया की इस महिला क्रिकेटर ने वन डे क्रिकेट में विराट कोहली को छोड़ा पीछे
पॉचेफस्ट्रम, 15 मई (CRICKETNMORE)| भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज दीप्ति शर्मा सोमवार को इंटरनेशनल वन डे में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारत की पहली और विश्व की दूसरी बल्लेबाज बन गई हैं। दीप्ति ने यहां आयरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे मैच में 188 रनों की पारी खेल रिकार्ड अपने नाम किया।
दीप्ति से पहले भारत के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड जया शर्मा के नाम था। जया ने 30 दिसंबर 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ 138 रनों की पारी खेली थी।
विश्व महिला क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा रन आस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क के नाम है। उन्होंने 16 दिसंबर 1997 को डेनमार्क के खिलाफ नाबाद 229 रनों की पारी खेली थी। दीप्ति अब क्लार्क के बाद विश्व क्रिकेट में इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं। उनसे पहले दूसरे स्थान पर इंग्लैंड की चार्लोट्टे एडवर्डस थीं। एडवर्ड्स ने आयरलैंड के खिलाफ ही 16 दिसंबर 1997 को 173 रनों की पारी खेली थी। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
दीप्ति ने अपनी पारी में 160 गेंदों का सामना किया और 27 चौकों और दो छक्कों की मदद से ऐतिहासिक पारी खेली। दीप्ती ने इस मैच में पहले विकेट लिए 109 रनों की पारी खेलने वाली पूनम राउत के साथ 320 रन जोड़े और इंटरनेशनल क्रिकेट में पुरुषों से भी आगे निकलते हुए पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया।
दीप्ति और पूनम की इस रिकॉर्ड साझेदारी के दम पर ही भारतीय महिलाएं आयरलैंड के सामने 50 ओवरों में तीन विकेट खोकर 358 रन बनाने में कामयाब रहीं। यह भारत का वन डे में सर्वोच्च स्कोर है। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप