IPL खेल चुके एक और इंडियन खिलाड़ी ने ली रिटायरमेंट, अब अमेरिका में दिखेगा जलवा

Updated: Fri, Aug 20 2021 17:32 IST
Image Source: Google

ऐसा लगता है कि अमेरिकी क्रिकेट का भविष्य अब सुरक्षित हाथों में है। लगातार क्रिकेटर्स इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेकर अमेरिका की तरफ से क्रिकेट खेलने का विकल्प तलाश रहे हैं। इसी कड़ी में भारत का एक और खिलाड़ी शामिल हो गया है जिसने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है।

जो खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों या राज्यों के लिए लगातार बेंच पर बैठे हुए थे, वो अमेरिका के लिए खेलने के लिए कैलिफोर्निया जाने से नहीं हिचकिचा रहे हैं। हाल ही में भारत के उन्मुक्त चंद ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया था क्योंकि वो अमेरिका जाकर क्रिकेट खेलना चाहते थे।

अब उन्हीं के नक्शेकदम पर चलते हुए अब भारत के एक और क्रिकेटर मनन शर्मा ने संन्यास की घोषणा की है। वह घरेलू क्रिकेट सर्किट में दिल्ली क्रिकेट टीम के लिए खेलते रहे हैं। दिल्ली में जन्मे 30 वर्षीय क्रिकेटर एक ऑलराउंडर है। मनन शर्मा बल्लेबाजी क्रम में कहीं भी बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। इसके अलावा, वह एक बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिनर हैं।

मनन शर्मा आईपीएल 2016 सीज़न में कोलकाता नाइट राइडर्स के सेट-अप का हिस्सा थे। क्रिकेटर शिखर धवन, गौतम गंभीर, इशांत शर्मा और ऋषभ पंत जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेल चुके हैं। उन्होंने 2010 आईसीसी अंडर -19 क्रिकेट विश्व कप टूर्नामेंट में भारत की अंडर -19 क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया था। उस टीम में केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, संदीप शर्मा और जयदेव उनादकट जैसे खिलाड़ी शामिल थे।

 

इस बीच, सौरभ नेत्रवलकर, जो उसी भारतीय टीम का हिस्सा थे, पहले ही अमेरिका के लिए उड़ान भर चुके हैं। फिलहाल वह अमेरिकी क्रिकेट टीम के लिए खेल रहे हैं।आपको बता दें कि मनन शर्मा भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अजय शर्मा के बेटे हैं।

मनन शर्मा ने प्रथम श्रेणी, लिस्ट ए और टी 20 मैचों सहित 100 से अधिक मैचों में दिल्ली के लिए खेला है। उन्होंने 35 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और 1208 रन बनाए और 113 विकेट भी हासिल किए हैं। अब मनन भी उन्मुक्त चंद की तरह अमेरिका के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें