WATCH: किन 4 खिलाड़ियों को रिटेन करेगी KKR ? सुनिए हर्षित राणा का जवाब
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17 सीजन पूरे हो चुके हैं और अब एक बार फिर से सभी टीमों को मेगा ऑक्शन से गुजरना होगा जिसका मतलब ये होगा कि एक बार फिर से सभी टीमों को अपना स्कवॉड बनाना होगा। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल टीमों के सामने ये है कि वो किन 4 खिलाड़ियों को रिटेन करें और किन खिलाड़ियों को रिलीज़ करें?
आईपीएल 2024 जीतकर चैंपियन बनी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए भी इस सवाल का जवाब ढूंढना आसान नहीं होगा क्योंकि इस सीजन उनके लिए कई खिलाड़ियों ने ट्रॉफी जीतने में अहम भूमिका निभाई थी। उन खिलाड़ियों में से एक रहे गेंदबाज़ हर्षित राणा और अब राणा ने ही उन चार खिलाड़ियों का नाम बताया है जिन्हें केकेआर की टीम मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन कर सकती है।
हर्षित राणा ने शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'मेरे हिसाब से, वैसे मेरे हिसाब से क्या ही फर्क पड़ेगा पर मुझे लगता है कि सुनील नारायण, आंद्रे रसल और रिंकू सिंह को पक्का रिटेन करेंगे। चौथे में मैं कन्फ्यूज़ हूं कि वो किसे रिटेन करेंगे। पर ये तीन का मैं कह सकता हूं कि इन्हें पक्का रिटेन करेंगे। वरुण चक्रवर्ती, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर और नितिश राणा में से मुझे नहीं पता किसे करेंगे।'
Also Read: Live Score
इसके अलावा हर्षित ने आरसीबी और विराट कोहली के बारे में भी बात की। राणा ने विराट की खूब तारीफ की और ये तक कह दिया कि आरसीबी उनके लिए सिर्फ और सिर्फ विराट कोहली है। वो बोले, 'आरसीबी पूरी तरह से विराट भैया के बारे में है। विराट भैया जो ऊर्जा पैदा करते हैं और जिस तरह से वो मैदान पर रहते हैं, वो मैदान पर जो कुछ भी करते हैं उसकी बराबरी कोई नहीं कर सकता। मैं उनका फैन हूं। क्योंकि मैं भी यही सोचता हूं कि मुझे भी ऐसा ही फील्ड पर रहना है।'