KKR के तेज गेंदबाज हर्षित ने मेंटर गंभीर के लिए कही दिल छू लेने वाली बात, सुनकर आप भी हो जाएंगे खुश

Updated: Mon, Jun 17 2024 21:00 IST
KKR के तेज गेंदबाज हर्षित ने मेंटर गंभीर के लिए कही दिल छू लेने वाली बात, सुनकर आप भी हो जाएंगे खुश (Image Source: Google)

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बतौर मेंटर कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को 2024 का खिताब जितवाया था। इससे पहले कोलकाता ने गंभीर की ही कप्तानी में 2012 और 2014 का खिताब अपने नाम किया था। वहीं कोलकाता के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) ने गंभीर की तारीफ की है। उन्होंने आईपीएल 2024 में टीम की सफलता के लिए गंभीर के समर्पण और बलिदान को श्रेय दिया।

हर्षित ने कहा कि, "गंभीर भैया ने केकेआर के लिए अपना राजनीतिक करियर और सब कुछ छोड़ दिया। वह राजनीति छोड़कर केकेआर में वापस आ गए और केकेआर को ट्रॉफी जिताने के लिए उन्होंने दिन-रात कड़ी मेहनत की। वह केकेआर से बहुत जुड़े हुए हैं। मैं ईमानदारी से आपको बता रहा हूं कि उन्होंने यह ट्रॉफी जीतने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया। उन्होंने केकेआर ट्रॉफी जीतने के लिए सब कुछ छोड़ दिया। तो सर, उन्हें ये सम्मान क्यों नहीं मिलना चाहिए?"

केकेआर ने आईपीएल 2024 फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर तीसरी बार खिताब अपने नाम किया था। केकेआर में अपनी सफल वापसी के बाद, गंभीर को टीम इंडिया के अगले हेड कोच के रूप में राहुल द्रविड़ की जगह लेने के लिए प्रबल दावेदार के रूप में देखा जा रहा है। वो भारत के हेड कोच बनेंगे या नहीं ये टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद पता चल जाएगा। वहीं भारत के अगले फील्डिंग कोच की बात करें तो साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स  प्रबल दावेदार बताए जा रहे है। 

Also Read: Live Score

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने गंभीर की मेंटरशिप में और श्रेयस अय्यर की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी है। हर्षित ने आईपीएल 2024 में 13 मैच खेले और 9.08 के इकॉनमी रेट की मदद से 19 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। इस दौरान उनक बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 24 रन देकर 3 विकेट लेना रहा है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें