टी-10 लीग में एक बार फिर क्रिस लिन का तूफान, केवल 33 गेंद पर खेली विस्फोटक पारी, लगाए 9 छक्के !

Updated: Thu, Nov 21 2019 17:47 IST
twitter

21 नवंबर। टी-10 लीग में एक बार फिर मराठा अरेबियंस के क्रिस लिन ने 33 गेंद पर 89 रनों की तूफानी पारी खेली है।  टी-10 लीग के 19वें मैच में दिल्ली बुल्स के खिलाफ क्रिस लिन ने धमाकेदार पारी खेलकर कमाल कर दिया है। अपनी पारी में क्रिस लिन ने 5 चौके और 9 छक्के जमाए।

वैसे आपको बता दें कि अबु धाबी के खिलाफ मैच में भी क्रिस लिन ने 30 गेंद पर 91 रनों की तूफानी पारी खेलकर धूम मचा दी थी। क्रिस लिन की तूफानी पारी के दम पर मराठा अरेबियंस ने 10 ओवर में 4 विकेट पर 146 रन बनाए। दिल्ली बुल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था।

गौरतलब है कि आईपीएल 2020 के ऑक्शन से पहले केकेआर की टीम ने क्रिस लिन को रिलीज किया था। उसके बाद से क्रिस लिन लगातार शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। इतना ही नहीं युवराज सिंह ने भी केकेआर के इस फैसले को गलत बताया था। 

युवराज सिंह के इस बयान के बाद केकेआर के सीईओ ने युवी पर चुटकी ली थी और कहा था कि क्रिस लिन को इसलिए रिलीज किया गया क्योंकि आपपर बोली लगाया जा सके। लेकिन क्रिस लिन ने टी-10 लीग में अपने फॉर्म से युवराज सिंह की बात को यकिनन सही साबित कर दिया है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें