Delhi Capitals को लगा सबसे बड़ा झटका, IPL 2025 से बाहर हुए Mitchell Starc

Updated: Fri, May 16 2025 11:13 IST
Mitchell Starc

इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन (IPL 2025) शनिवार, 17 मई से फिर से शुरू होने वाला है जिससे पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को एक बड़ा झटका लग चुका है। दरअसल, ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये खबर सामने आई है कि ऑस्ट्रेलियाई घातक तेज गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) जो कि DC के भी मुख्य बॉलर हैं, उन्होंने IPL 2025 के टूर्नामेंट के लिए वापस भारत लौटने से इनकार कर दिया है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। खबरों के अनुसार मिचेल स्टार्क दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी से बातचीत करते हुए ये साफ कर चुके हैं कि वो सीजन में बचे हुए मुकाबलों के लिए भारत नहीं आएंगे। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को अगले महीने 11 जून से साउथ अफ्रीका के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है जिसके लिए ऑस्ट्रेलियन टीम में मिचेल स्टार्क को भी चुना गया है। ये एक बड़ी वज़ह हो सकती है जिस कारण स्टार्क अब DC के लिए टूर्नामेंट के बचे हुए मुकाबले नहीं खेलना चाहते हैं।

गौरतलब है कि IPL 2025 से मिचेल स्टार्क का बाहर हो जाना दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ ने ही टूर्नामेंट में DC के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे। मिचेल स्टार्क ने DC के लिए 11 मैच की 10 इनिंग में 14 विकेट हासिल किए थे।

Also Read: LIVE Cricket Score

बात करें अगर आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल पर दिल्ली कैपिटल्स के प्रदर्शन की तो उन्होंने सीजन में अब तक 11 मैच खेले हैं जिसके दौरान उन्होंने 6 जीत, 4 हार और 13 अंक हासिल करते हुए पांचवां पायदान हासिल किया हुआ है। कुल मिलाकर ये जान लीजिए कि DC आईपीएल के 18वें सीजन में अभी भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि मिचेल स्टार्क के टूर्नामेंट से जाने के बाद वो ऐसा कर पाते हैं या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें