VIDEO : 'हमारा आखिरी मकसद आईपीएल जीतना है', नई फ्रेंचाईजी से जुड़ने के बाद स्टीव स्मिथ ने भरी हुंकार

Updated: Sat, Apr 24 2021 18:37 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ ने बाकी टीमों को संदेश दे दिया है कि इस साल ऋषभ पंत की अगुवाई वाली फ्रेंचाइजी का आखिरी मकसद आईपीएल 2021 की ट्रॉफी जीतना है।

गौरतलब है कि स्टीव स्मिथ को 2019 सीज़न के दौरान राजस्थान रॉयल्स ने कप्तान के रूप में नियुक्त किया गया था, लेकिन उन्हें 2021 की नीलामी से पहले राजस्थान की टीम ने रिलीज़ कर दिया था और तब दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें अपने खेमे में शामिल किया था।

दिल्ली के लिए आईपीएल खेलने के अपने अनुभव को सांझा करते हुए स्मिथ ने कहा, “यह खिलाड़ियों के लिए सच में एक अच्छा ग्रुप है, हम सभी यहां सिर्फ एक कारण से इकट्ठे होते हैं और हम सब जानते हैं कि आईपीएल जीतना स्पष्ट रूप से हमारा आखिरी लक्ष्य है।"

अगर स्टीव स्मिथ की बात करें तो वो अभी तक बल्ले से कोई भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपनी पिछली पारी के दौरान उन्होंने फॉर्म में लौटने के संकेत दे दिए हैं। ऐसे में बाकी टीमों को दिल्ली से सावधान रहने की जरूरत होगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें