दिल्ली डेयरडेविल्स ने आईपीएल 2017 के लिए किया ये खास काम

Updated: Mon, Apr 03 2017 15:49 IST

नई दिल्ली, 3 अप्रैल | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी दिल्ली डेयरडेविल्स ने सोमवार को दुग्ध उत्पाद बनाने वाली देश की अग्रणी कंपनी-मदर डेयरी के साथ अपने कारर को टी-20 लीग के 10वें संस्करण तक के लिए बढ़ा लिया है। IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

आईपीएल का अगला संस्करण बुधवार से शुरू हो रहा है।  कंपनी की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, इस करार के तहत कंपनी डेयरडेविल्स की मुख्य प्रायोजक होगी और टीम की जर्सी पर उसका नाम होने के साथ बाजु पर कंपनी का लोगो भी होगा। 

IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

मदर डेयरी के महाप्रबंधक एस.नागाराजन ने कहा, "दिल्ली के साथ हमारा जुड़ना स्वाभविक है क्योंकि हम दोनों एक ही शहर से ताल्लुक रखते हैं और यहीं से निकले हैं। इस करार को आगे बढ़ाना हमारे लिए मौका है अपने शहर के लोगों के और करीब पहुंचने का।" इस करार पर डेयरडेविल्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेमंत दुआ ने कहा, "हम मदर डेयरी के साथ अपना करार बढ़ा कर खुशी महसूस कर रहे हैं। दोनों ब्रांड दिल्ली के होने के अलावा स्वस्थ जिंदगी जीने पर ध्यान देते हैं इसलिए हम एक दूसरे के लिए सही साझेदार हैं।"

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें