राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिल्ली डेयरडेविल्स के संभावित प्लेइंग इलेवन का हुआ एलान, ये खिलाड़ी बाहर
जयपुर, 10 अप्रैल (CRICKETNMORE)| अपने पहले मैच में हार झेल चुकीं इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की दो टीमें-दिल्ली डेयरडेविल्स और राजस्थान रॉयल्स बुधवार को जब एक दूसरे के खिलाफ भिड़ेगी तो उनका एकमात्र लक्ष्य लीग के 11वें संस्करण में जीत का खाता खोलना होगा।
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
दिल्ली चाहेगी वह अपने पिछले प्रदर्शन का भुलाकर राजस्थान के खिलाफ नई शुरुआत करे। दिल्ली को पिछले मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों 6 विकेट का हार का सामना करना पड़ा था। जिसमे केएल राहुल ने दिल्ली के खिलाफ आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक लगाते हुए 16 गेंदों में 55 रन की तूफानी पारी खेली थी।
वहीं दिल्ली की तरफ से कप्तान गौतम गंभीर के अर्धशतक के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाया था। राजस्थान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में कॉलिन मुनरो, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर को अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन करना होगा।
वहीं पहले मुकाबले में दिल्ली की गेंदबाजी की काफी फीकी साबित हुई थी। आईपीएल के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज अमित मिश्रा अपना असर छोड़ने में नाकाम रहे थे। वहीं ट्रेंट बोल्ट और मोहम्मद शमी काफीं महंगे साबित हुए थे। अगर दिल्ली को जीत की पटरी पर लौटना है तो इस तिकड़ी को अहम रोल निभाना होगा।
दोनों ही टीमों के बीच आईपीएल में अब तक 16 मैच खेले गए हैं, जिसमें राजस्थान ने 10 और दिल्ली ने 6 मैचों में जीत हासिल की है।
टीम ( सम्भावित प्लेइंग इलेवन )
दिल्ली डेयरडेविल्स: ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ग्लेन मैक्सवेल, अमित मिश्रा, शाहबाज नदीम, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, गौतम गंभीर (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, कोलिन मुनरो, क्रिस मौरिस।