विराट कोहली ने किया विजय शंकर का सर्मथन,वर्ल्ड कप टीम में जगह देनें पर कहा ऐसा
18 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। अंबाती रायडू की जगह विजय शंकर को इंग्लैंड की मेजबानी मे होने वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया में शामिल किए जाने पर क्रिकेट के कई दिग्गजों और पंडितों ने सवाल खड़े किए थे। कप्तान विराट कोहली अब शंकर के समर्थन में आगे आए हैं।
विराट कोहली ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा, “विजय शंकर टीम के लिए बहुत कुछ लेकर आते हैं और इसलिए मैं उनके टीम में शामिल होने को लेकर खुश हूं।”
चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने टीम के ऐलान के दौरान हुई प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान कहा था कि शंकर को नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के संभावित विकल्प के तौर पर देखा जा रहा हैं।
शंकर के चयन को लेकर प्रसाद ने कहा था कि, "चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद हमने मध्य क्रम में कई खिलाड़ियों को मौके दिए। दिनेश कार्तिक को भी, मनीष पांडे को भी, अंबाती रायडू को भी लेकिन विजय शंकर के साथ यह है कि वह बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी कर सकते हैं। अगर इंग्लैंड की परिस्थतियां पक्ष में रहती हैं तो वह अहम किरदार निभा सकते हैं। वह अच्छे गेंदबाज हैं। हमने उन्हें नंबर-4 को ध्यान में रखकर ही चुना है, लेकिन टीम में दिनेश कार्तिक और केदार जाधव भी। अब हमारे पास नंबर-4 के कई विकल्प हैं।"