India vs New Zealand 4th T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टी20 मुकाबले में कीवी टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 215 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। डेवोन कॉनवे और टिम सेफर्ट की ओपनिंग जोड़ी ने भारत को शुरुआत में ही दबाव में डाल दिया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 100 रन की तेज साझेदारी की। सेफर्ट ने अर्धशतक जड़ा, जबकि कॉनवे ने भी तूफानी पारी खेली।
ACA-VDCA स्टेडियम, विशाखापत्तनम में बुधवार (28 जनवरी) खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड की ओर से पारी की शुरुआत डेवोन कॉनवे और टिम सेफर्ट ने की और दोनों ने भारतीय गेंदबाज़ों पर शुरुआत से ही आक्रमण कर दिया।
दोनों सलामी बल्लेबाज़ों ने पहले विकेट के लिए 50 गेंदों में 100 रन की शतकीय साझेदारी की। डेवोन कॉनवे ने आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए 23 गेंदों में 44 रन बनाए, जबकि टिम सेफर्ट ने 36 गेंदों में 62 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।
मध्यक्रम में ग्लेन फिलिप्स ने 16 गेंदों में 24 रन जोड़कर रन गति बनाए रखी। वहीं अंतिम ओवरों में डेरिल मिचेल ने तेज बल्लेबाज़ी करते हुए 18 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाए और टीम के स्कोर को 215 तक पहुंचाया।
भारतीय गेंदबाज़ों की बात करें तो अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट झटके। इसके अलावा रवि बिश्नोई और जसप्रीत बुमराह को 1-1 सफलता मिली।
टीमें इस मैच के लिए
भारतीय प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह।
Also Read: LIVE Cricket Score
न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), टिम सेफर्ट, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर (कप्तान), जकारी फॉल्कस, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी।