धर्मशाला को मिली टेस्ट मैचों की मेजबानी की मंजूरी

Updated: Tue, Nov 10 2015 10:16 IST

शिमला, 10 नवंबर | हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) धर्मशाला में टेस्ट मैचों की मेजबानी के लिए तैयार है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एचपीसीए को टेस्ट मैचों की मेजबानी की स्वीकृति दे दी है।

एचपीसीए प्रेस सचिव मोहित सूद ने आईएएनएस को बताया, "आईसीसी ने स्टेडियम को टेस्ट मैचों के लिए मंजूरी दे दी है।" एचपीसीए की आधिकारिक वेबसाइट में मंगलवार को इसकी जानकारी दी गई। सूद ने कहा कि एचपीसीए अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव अनुराग ठाकुर टेस्ट मैचों की मेजबानी पाने के लिए लगातार आईसीसी से बातचीत करते रहे।

एचपीसीए इस मंजूरी को एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देख रहा है। समुद्र तल से 4,700 फीट की ऊंचाई पर स्थित स्टेडियम बहुत सुंदर है।एचपीसीए के स्टेडियम को साल 2012 में अंतर्राष्ट्रीय मैचों की मेजबानी की मंजूरी मिली थी।  शिमला से 250 किलोमीटर की दूरी पर स्थित स्टेडियम में 21,600 सीटें हैं। इसके साथ ही इस में एक बैंक्वेट हॉल, रेस्टोरेंट, क्लब लांज और विश्वस्तरीय सुविधाएं हैं। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें