धोनी जेन्टल्मैन क्रिकेटर, टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचाकर ले रहे विदा : ब्रैड हैडिन

Updated: Sat, Feb 07 2015 08:40 IST

सिडनी/नई दिल्ली, 01 जनवरी (CRICKETNMORE) । महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर हैरानी जताते हुए आस्ट्रेलियाई उपकप्तान ब्रैड हैडिन ने आज कहा कि वह 'वास्तव में  जेन्टल्मैन क्रिकेटर' हैं और टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचाकर विदा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि धोनी के बारे में अच्छी बात उनका रवैया है। खेल में भले ही कुछ भी हालात हो लेकिन वह शांतचित्त रहते थे और यही वजह है कि इतने लंबे समय तक खेल सके।

जरूर पढ़ें : एक साल में टॉप 2 में होगी टीम इंडिया

उन्होंने कहा, 'मैं उनके संन्यास के फैसले पर हैरान था। उन्होंने भारतीय क्रिकेट को बहुत कुछ दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी जैसी बड़ी जिम्मेदारी उन्होंने शांतचित्त होकर निभाई। वह वास्तव में  जेन्टल्मैन क्रिकेटर हैं और भारतीय क्रिकेट को बेहतर स्थिति में पहुंचाकर विदा ले रहेो हैं।'

धोनी के संन्यास के बाद छह जनवरी से शुरू हो रहे आखिरी टेस्ट में विराट कोहली भारत के कप्तान होंगे। यह पूछने पर कि क्या उन्होंने आक्रामक कोहली के लिये खास रणनीति बनाई है,  हैडिन ने कहा, 'मैं यहां कोहली के बारे में बात करने नहीं आया हूं।'

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें