वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में धोनी के नाम होगा वनडे का एक नहीं दो बड़ा रिकॉर्ड
30 जून, एंटिगा (CRICKETNMORE)। एंटिगा में खेले जा जाने वाले तीसरे वनडे में महेंद्र सिंह धोनी 2 बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम करने वाले हैं। धोनी एक तरफ जहां बल्लेबाज के तौर पर गजब का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं तो वहीं दूसरी और विकेटकीपर के तौर पर सबसे बड़े विकेटकीपर भी बन जाएगें।
IN PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका
गौरतलब है कि धोनी इस समय दुनिया के बेहतरीन विकेटकीपर हैं तो वहीं अपनी बल्लेबाजी से भी धोनी कमाल का खेल दिखाते हैं। धोनी ने अपने वनडे करियर में जो मुकाम हासिल किया है वो असाधारण है। धोनी भारत के तरफ से वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के जमाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। धोनी के नाम इस समय 206 छक्के दर्ज हैं। इसके अलावा आगे जाने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में कौन से 2 बड़े रिकॉर्ड धोनी तोड़ सकते हैं। IN PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका ►
एंटिगा में खेले जाने वाले तीसरे वनडे में धोनी विकेटकीपर के तौर पर खासकर वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्टंपिंग करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। आपको बता दें कि विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा स्टंप करने का रिकॉर्ड इस समय श्रीलंका के महान कुमार संगकारा के नाम हैं। IN PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका
संगकारा ने अबतक 404 वनडे मैच में 99 स्टंप करने का रिकॉर्ड बनाया है तो वहीं दूसरी ओर धोनी ने अबतक वनडे क्रिकेट में विकेटकीपर के तौर पर 96 स्टंप कर चुके हैं। यानि यदि धोनी आज होने वाले मैच में 4 स्टंप करने में सफल रहते हैं तो वर्ल्ड रिकॉर्ड बना देगें और अगर इस सीरीज के दौरान भी धोनी 4 स्टंप करने में सफल रहे तो वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा।
IN PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका
इसके अलावा रनों के मामले में धोनी भारत के पूर्व कप्तान अजहर का रिकॉर्ड तोड़ने में केवल 14 रन दूर हैं। अजहर ने वनडे में कुल 9378 रन और धोनी के नाम 9364 रन दर्ज हैं। ऐसे में आज धोनी यदि बल्लेबाजी के दौरान 14 रन बनानें में सफल रहते हैं तो अजहर के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगें तो वहीं 15 रन बनाते ही अजहर के रिकॉर्ड को तोड़ देगें। ऐसा होते ही धोनी भारत के तरफ से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यदा रन बनानें वाले चौथे बल्लेबाज हो जाएगें। IN PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका