देखिए कैसे धोनी ने अपना अर्धशतक छोड़ मनीष पांडे का अर्धशतक बननें दिया, सलाम करेंगे आप

Updated: Fri, Sep 01 2017 17:01 IST

1 सितंबर, कोलंबो (CRICKETNMORE) । भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए चौथे वनडे में भारत ने 168 रन से श्रीलंका को हराकर सीरीज में 4- 0 की बढ़त बना ली। भारत की टीम पहले ही पांच मैचों की वनडे सीरीज को जीत चुका है। क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS   

श्रीलंका के खिलाफ चौथा वनडे मैच धोनी के वनडे करियरा का 300वां मैच था। इस मैच में धोनी मे 49 रन की नाबाद पारी खेली तो वहीं मनीष पांडे के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी की जिसके कारण भारत ने 50 ओवर में 375 रन बनानें में सफल रही।

आगे देखें कैसे धोनी ने फिर से खुद को सिद्द किया कि वो क्यों महान हैं►

 

आपको बता दें कि धोनी के पास चौथे वनडे में अर्धशतक जमाने का मौका था लेकिन उन्होंने अपने अर्धशतक की कुर्बानी दे देकर मनीष पांडे को अर्धशतक जमाने का मौका दे दिया। 
हुआ ये कि जब मैच का 49.4 ओवर हुए थे तो धोनी ने पांचवें गेंद पर 1 रन ले लिया जो कि उस गेंद पर धोनी चाहते तो 2 रन लेकर अपना अर्धशतक मना सकते थे ।

क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS   

लेकिन एक सीनियर खिलाड़ी होने के नाते धोनी ने मनीष पांडे जैसे य़ुवा खिलाड़ी को अर्धशतक बनानें का मौका दे दिया। धोनी ने बीच मैदान पर ऐसा कर फिर से जता दिया कि क्यों वर्ल्ड क्रिकेट में धोनी सबसे बड़े और महान हैं। धोनी के मैदान पर इस तरह से व्यवहार को देखकर ये कहा जा सकता है कि धोनी की महानता भारतीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर से कम नहीं है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें