7 जुलाई, (CRICKETNMORE) : एम एस धोनी यह वो शक्स है, जब ये बल्लेबाज मैदान में लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरता है तो फैंस के दिलों में जीत की लहर दौड़ने लगती हैं । बॉलर इस नाम से थर-थर कांपते हैं । और जब-जब एम एस धोनी लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान में उतरे हैं तब-तब भारत विजयी हुआ हैं।
आज 7 जुलाई को धोनी का जन्मदिन हैं और इसी के साथ आज वह 36 साल के हो गए हैं, वैसे तो धोनी का जन्मदिन दुनिया भर में लाखों करोड़ों फैंस के जरिए मनाया जा रहा हैं। लेकिन इस अनोखे कप्तान के लिए टीम के खिलाडियों के कुछ नया ही करने की ठान ली हैं, और उन्होनें धोनी को नये अंदाज में विश किया है।
धोनी का जन्म झारखंड के रांची में हुआ था, और आज धोनी को पूरी दुनिया एक अच्छा खिलाड़ी ही नहीं बल्कि जिनम्मेदार कप्तान और बेहतरीन विकेटकीपर के रूप में जानती हैं। धोनी ने अपनी कप्तानी में टीम को टेस्ट क्रिकेट में नम्बर 1 दर्जा दिलाया। और इतना ही नहीं उन्होनें टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी का चैंपियन भी बनाया है।
धोनी के जन्मदिन पर टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह के उनहें खास तरीके से विश किया हैं, युवराज ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं मिस्टर हेलीकॉप्टर, और अब केक तुम्हारा इंतजार कर रहा है।’
ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, अपने हीरो सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे
Many happy returns of the day to Mr. Helicopter @msdhoni have a great day buddy, the cake awaits you
Advertisement