श्रीलंका कोच, कप्तान, चांदीमल ने स्वीकार किए ICC द्वारा लगाए गए आरोप

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Dinesh Chandimal, coach, team manager charged for causing delay (Twitter)

दुबई, 22 जून (CRICKETNMORE)| श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान दिनेश चांदीमल, कोच चंडिका हथुरुसिंघा और चांदीमल असंका गुरुसिन्हा ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा उन पर लगाए गए आरोपों को स्वीकार कर लिया है। आईसीसी ने शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए इसकी जानकारी दी। 

चांदीमल, हथुरुसिंघा और असंका पर आईसीसी द्वारा खेल भावना को ठेस पहुंचाने वाले व्यवहार के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.3.1 के उल्लंघन का आरोप लगाया है। 

देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर

आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 5.2 के अनुसार, इन तीनों द्वारा आरोप स्वीकार किए जाने के बाद आईसीसी ने माइकल बेलॉफ क्यूसी को मामले की सुनवाई के लिए न्यायिक आयुक्त के रूप में नियुक्त किया है।

उल्लेखनीय है कि चांदीमल ने आईसीसी द्वारा उन पर लगाए एक टेस्ट मैच के प्रतिबंध के खिलाफ अपील की है और बेलॉफ इस अपील की सुनवाई करेंगे। 

चांदीमल, कोच हथुरुसिंघा और असंका पर आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन ने आरोप लगाया था, क्योंकि वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल देरी से शुरू हुआ था, जिसमें तीनों शामिल थे।  
 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें