रोहित की कप्तानी देखकर दिनेश कार्तिक को आई विराट की याद, बोले- वो अपनी कप्तानी के समय...

Updated: Thu, Jun 08 2023 12:22 IST
Image Source: Google

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 के पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम मुश्किलों में नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 327 रन बना लिए हैं और अभी भी स्टीव स्मिथ (95) और ट्रेविस हेड (146) नाबाद हैं। पहले दिन भारतीय गेंदबाज पूरी तरह से बेअसर साबित हुए और विकेटों की तलाश करते रहे। 

इस दौरान लंच के बाद जब भारतीय टीम विकेटों के लिए तरस रही थी और गेंदबाज जमकर रन लुटा रहे थे तो भारतीय फील्डर्स की शारीरिक भाषा काफी सुस्त दिखी। भारतीय खिलाड़ियों के झुके हुए कंधे ये बताने के लिए काफी थे कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पूरी तरह से पहला दिन अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम के झुके हुए कंधे देखकर दिनेश कार्तिक को भी विराट कोहली की कप्तानी याद आ गई।

क्रिकेटर से कमेंटेटर बने दिनेश कार्तिक ने मैच के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसी परिस्थिति में जब विराट कोहली होते थे तो वो अपनी ऊर्जा से खिलाड़ियों के उत्साह को बढ़ाते थे और फैंस को भी मैच में शामिल कर लेते थे। कार्तिक ने कहा, 'विराट कोहली अपने कार्यकाल के दौरान इस तरह की परिस्थितियों में अपनी ऊर्जा से टीम को ऊपर उठाते थे और फैंस को इसमें शामिल करते थे।"

Also Read: किस्से क्रिकेट के

भारतीय फैंस भी डीके की इस बात से सहमत हैं और वो पहले दिन रोहित शर्मा की कप्तानी देखकर खुश नहीं हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या रोहित शर्मा दूसरे दिन अपनी कप्तानी से कुछ ऐसा करिश्मा कर पाएंगे कि भारतीय टीम मैच में वापस आ सके। फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरी तरह से ड्राइविंग सीट पर है और अगर उन्होंने यहां से कोई गलती नहीं की तो भारत के लिए ये टेस्ट मैच बचाना मुश्किल होने वाला है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें