रिद्धिमान साहा साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज से बाहर, 8 साल बाद लौटा ये खिलाड़ी होगा तीसरे टेस्ट में शामिल

Updated: Tue, Jan 16 2018 12:13 IST

16 जनवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। सिलेक्शन कमेटी ने उनकी जगह दिनेश कार्तिक को जोहनसबर्ग टेस्ट के लिए टीम इंडिया में शामिल किया है। वह 24 जनवरी से शुरु होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

सेंचुरियन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच से पहले ट्रेनिंग के दौरान साहा के हेंमस्ट्रिंग में चोट आ गई थी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी देखरेख कर रही है। साहा की जगह दूसरे टेस्ट के प्लेइंग इलेवन में बैकअप विकेटकीपर पार्थिव पटेल को शामिल किया गया। लेकिन टेस्ट के शुरुआती तीन दिनों में उनका प्रदर्शन बहुत निराशाजनक रहा है। 

 

अगर फाइनल टेस्ट में पार्थिव की जगर दिनेश कार्तिक को प्लेइंग इलेवन को मौका मिलता है तो ये 2010 के बाद उनका पहला टेस्ट मैच होगा। कार्तिक ने अपना आखिरी टेस्ट मैच बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेला था। उन्होंने अब तक खेले गए 23 टेस्ट मैचों में 27.78 की औसत से 1000 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में शामिल होने से कार्तिक को फायदा मिलेगा। क्योंकि वह वनडे सीरीज से पहले अपने आप को वहां की परिस्थितियों में ढाल लेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें