एंजेलो मैथ्यूज ने अपने दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा को जीत के साथ विदाई न दे पाने पर हताश

Updated: Mon, Aug 24 2015 13:22 IST

कोलंबो, 24 अगस्त | श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने अपने दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा को जीत के साथ विदाई न दे पाने पर दुख जताया है। सोमवार को पी. सारा ओवल में भारत के खिलाफ हुआ दूसरा टेस्ट मैच संगाकारा के अंतर्राष्ट्रीय करियर का आखिरी मैच था। भारत ने दूसरे टेस्ट में श्रीलंका को 278 रनों से मात देकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली।

मैच के बाद मैथ्यूज ने कहा, "हम सांगा को जीत के साथ विदाई नहीं दे पाए, इससे निराश हैं। हमने संगकारा से अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने का वादा किया था पर नहीं खेल पाए। संगकारा ने पिछले 15 वर्षो में श्रीलंका क्रिकेट टीम को जो अतुलनीय योगदान दिया है, उसकी अपेक्षा हमारा आभार कुछ नहीं है।" मैथ्यूज ने भारतीय स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन की भी तारीफ की और मैच के दूसरे और तीसरे दिन बेहतर बल्लेबाजी न कर पाने पर दुख जताया।

(आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें