आईपीएल में नई चुनौतियों के लिए तैयार हूं : रविचंद्रन अश्विन

Updated: Sun, Dec 13 2015 11:32 IST

मुंबई, 13 दिसम्बर | इंडियन प्रीमियर लीग के नौवें संस्करण के लिए 15 दिसंबर को होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी के मद्देनजर भारत के स्टार स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि वह नई चुनौतियों से निपटने को पूरी तरह से तैयार हैं। अश्विन ने शनिवार को कहा कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उन्हें आईपीएल-9 में कौन सी टीम चुनती है।

आईपीएल-9 में संजीव गोयनका की पुणे और इंक्टेक्स मोबाइल्स की राजकोट दो नई टीमें हिस्सा लेंगी। दोनों नई टीमें आईपीएल-6 के स्पॉट फिक्सिंग मामले में दो वर्ष के लिए निलंबित चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की जगह लेंगी। आठ दिसंबर को हुई उल्टी निलामी प्रक्रिया में पुणे और राजकोट की टीमें चुनी गईं। गोयनका की कंपनी 'न्यू राइजिंग' भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को कुल 16 करोड़ रुपये और इंटेक्स को 10 करोड़ रुपये प्रति वर्ष की दर से देने होंगे।

अश्विन ने शनिवार को ट्वीट किया, "तीन दिनों के बाद पुणे या राजकोट में से कोई एक मेरी नई टीम होगी। एक नई शुरुआत और नई चुनौतियों के लिए मैं पूरी तरह तैयार हूं।" अश्विन ने ट्विटर पर आगे लिखा, "अगर मैं इन दोनों टीमों से किसी में नहीं चुना जाता हूं तो फिर मैं नीलामी प्रक्रिया में शामिल होऊंगा। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मुझे कौन सी टीम चुनती है, बस मुझे नई चुनौतियों पर नजर रखना है। रुकने का कोई मतलब नहीं है।"

आईपीएल के पिछले संस्करण तक अश्विन चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे और महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में खेले। लेकिन सुपर किंग्स के निलंबन के बाद अब उन्हें किसी नई टीम का हिस्सा बनना होगा। सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों में शीर्ष खिलाड़ियों का ड्रॉफ्ट बनाया जाएगा, जिसमें अश्विन शामिल होंगे। इस ड्रॉफ्ट से सबसे पहले पुणे को अपने लिए खिलाड़ी चुनने का अवसर होगा। पुणे और राजकोट ड्रॉफ्ट प्रणाली के तहत पांच-पांच खिलाड़ियों का चयन करेंगी। इसके बाद शेष खिलाड़ियों का चयन आईपीएल-9 के लिए होने वाली नीलामी प्रक्रिया के तहत सभी आठ टीमों के बीच होगा।

आईपीएल का नौवा संस्करण अगले वर्ष नौ अप्रैल से 29 मई तक चलेगा।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें