Top-5 Players With Most Wickets in T20 World Cup History: भारत और श्रीलंका की मेजबानी में अगले महीने 07 फरवरी से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होगा। तो आइए आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताते हैं उन पांच खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वाधिक विकेट चटकाने का कारनामा किया।
5. राशिद खान (Rashid Khan): अफगानिस्तान के 27 साल के राशिद टी20 वर्ल्ड कप में अब तक कुल 23 मुकाबले खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने कुल 37 विकेट लेकर ये पायदान हासिल किया है। बताते चलें कि वो मौजूदा समय में टी20 फॉर्मेट के नंबर-1 गेंदबाज़ हैं। उनके नाम टी20 इंटरनेशनल में 187 विकेट और टी20 फॉर्मेट में कुल मिलाकर 696 विकेट दर्ज हैं।
4. वानिन्दु हसरंगा (Wanindu Hasaranga): श्रीलंका के रहने वाले 28 वर्षीय वानिन्दु हसरंगा टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं। खास बात ये है कि उन्होंने सिर्फ 19 टी20 मैचों में 37 विकेट लेकर ये खास पायदान हासिल किया है। गौरतलब है कि वो श्रीलंका के लिए 150 या उससे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले एकलौते खिलाड़ी हैं।
3. लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga): श्रीलंका के महान तेज गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा जो कि अपनी घातक यॉर्कर से विपक्षी बल्लेबाज़ों के होश उड़ाते थे, वो इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं। श्रीलंका के इस पूर्व खिलाड़ी ने टी20 वर्ल्ड कप में कुल 31 मुकाबले खेले और 38 विकेट चटकाए। उन्होंने अपने करियर में श्रीलंका के लिए कुल 107 टी20 विकेट झटके हैं।
2. शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi): पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर जो कि स्पिन गेंदबाज़ी करते थे, वो टी20 वर्ल्ड कप में दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं। उन्होंने अपने देश के लिए कुल 34 टी20 वर्ल्ड कप मैच खेले और 39 विकेट झटके।
Also Read: LIVE Cricket Score
1. शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan): टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने का महारिकॉर्ड बांग्लादेश के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन के नाम दर्ज है। जान लें कि उन्होंने 43 मैचों की 41 पारियों में 50 विकेट लेकर ये कारनामा किया। इस टूर्नामेंट के इतिहास में वो एकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने विकेटों का खास अर्धशतक पूरा किया।