टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के बहिष्कार से बचे पीसीबी : वसीम अकरम

Updated: Mon, Dec 14 2015 11:59 IST

करांची, 14 दिसम्बर | पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने रविवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को अगले वर्ष भारत की मेजबानी में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का बहिष्कार करने से बचने की सलाह दी। अकरम ने यहां पत्रकारों से कहा, "टी-20 वर्ल्ड कप अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा आयोजित प्रतियोगिता है और हमें इसमें हर कीमत पर हिस्सा लेना चाहिए। अगर हम ऐसा नहीं करते हैं तो दीर्घावधि में इसका नुकसान हमें ही होगा।"

अकरम ने कहा, "टी-20 वर्ल्ड कप में न खेलने से हमारे खिलाड़ियों और पाकिस्तान क्रिकेट को सिर्फ नुकसान ही होगा।"

अकरम ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय श्रृंखला को भारत की मंजूरी मिलने में देरी के कारण हमें अपने अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम को प्रभावित नहीं होने देना चाहिए, हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को स्पष्ट जवाब देना चाहिए कि वे पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय श्रृंखला खेलेंगे या नहीं।

अकरम ने कहा, "मुझे लगता है कि भारत ने पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय श्रृंखला खेले जाने पर निर्णय लेने में कुछ ज्यादा ही समय ले लिया, लेकिन अब तक जो नहीं हो सका है वह जल्द ही हो भी सकता है।"

अकरम ने आगे कहा, "लेकिन हां, मेरे खयाल से बीसीसीआई को स्पष्ट जवाब देना चाहिए कि वे खेलना चाहते हैं या नहीं, और मामले को खत्म करें।"

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें