भारतीय टीम को कमतर आंकना भूल होगी : माइकल हसी
सिडनी/नई दिल्ली, 13 जनवरी (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी ने कहा है कि भारतीय टीम को कमतर आंकना भूल होगी और यह टीम अगले महीने होने वाले वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरूआत आत्मविश्वास से भरी टीम के रूप में करेगी। हसी ने कहा, ‘‘भारत के लिए बड़ी सकारात्मक चीज यह है कि वह पहले ही पिछले दो महीने से ऑस्ट्रेलिया में है। वह यहां के हालात,पिचों की तेजी और उछाल से सामंजस्य बैठा चुके हैं। वे यहां त्रिकोणीय श्रृंखला में भी हिस्सा लेंगे जिसमें इंग्लैंड भी शामिल होगा। इसलिए वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले उन्हें अच्छा मौका मिला और किसी को भी टेस्ट नतीजों को देखते हुए उन्हें कमतर नहीं आंकना चाहिए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘टेस्ट श्रृंखला में 2-0 के नतीजे को अधिक तवज्जो मत दीजिए। भारत ने ना सिर्फ टेस्ट श्रृंखला में कड़ी टक्कर दी बल्कि वे सीमित ओवरों में बिलकुल अलग टीम होंगे। इस प्रारूप में वे काफी आश्वस्त होते हैं।’’ पहले दो मैचों में हार के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट की श्रृंखल 0-2 से गंवा दी थी। भारत के प्रदर्शन पर हसी ने कहा कि मेहमान टीम के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन गेंदबाजी में अनुशासन की कमी थी। उन्होंने कहा, ‘‘बल्लेबाजी बिलकुल बदल गई है और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। विराट कोहली शानदार खिलाड़ी है और उसने ढेरों रन बनाए। मुझे लगता है कि आगे भी वह ऐसा करता रहेगा।’’
हसी ने कहा, ‘‘अन्य लोगों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। मुरली विजय और अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ियों ने कोहली का साथ दिया। वर्ष 2011 के दौरे पर यह चीज नहीं दिखी थी। उनके पास केएल राहुल जैसी प्रतिभा भी है। इस युवा खिलाड़ी के लिए यह उपलब्धि है कि वह ऑस्ट्रेलिया आया और अपना पहला शतक जमाया।’’ इस दिग्गज बल्लेबाज ने कहा, ‘‘मैं यह कहने की गुस्ताखी कर सकता हूं कि यह भारतीय आक्रमण 2011 की तुलना में बेहतर दिखा और वे सभी व्यक्तिगत तौर पर अच्छे गेंदबाज हैं। लेकिन अच्छा गेंदबाज होने और अच्छी गेंदबाजी करने में अंतर है। और उन्होंने खराब गेंदबाजी की, पूरी श्रृंखला के दौरान अनुशासन की कमी थी। हालांकि मेरा यह भी मानना है कि यह श्रृंखला उनके लिए अनुभव के लिहाज से अहम होगी और वे इस श्रृंखला से भविष्य के लिए काफी कुछ सीख सकते हैं।’’
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द