कैरीबियाई लीग में पहली बार खेलने के लिए उत्साहित डु प्लेसिस
केपटाउन, 18 मई | साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि वह कैरीबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में पहली बार खेलने के लिए काफी उत्साहित हैं। सीएमसी की रिपोर्ट के अनुसार, 31 वर्षीय क्रिकेट खिलाड़ी डु प्लेसिस आगामी वेस्टइंडीज दौरे पर दक्षिण अफ्रीकी टीम में शामिल होंगे और इसके बाद सीपीएल के चौथे संस्करण में पैट्रिऑट्स टीम की कमान संभालेंगे।
साउथ अफ्रीका की टीम आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के साथ तीन से 26 जून तक त्रिकोणीय श्रृंखला खेलेगी। डु प्लेसिस ने मंगलवार को कहा,, "विश्व के विभिन्न देशों में खेले जा रहे अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैचों, वनडे और टी-20 मैचों को देखने के बाद यह काफी अजब सी लगने वाली बात है कि मैं पहली बार वेस्टइंडीज में खेलूंगा।"
डु प्लेसिस ने कहा कि वह कैरीबियन लीग में खेलने के लिए काफी उत्साहित हैं। वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और बिग बैश में भी खेल चुके हैं। डु प्लेसिस, भारत में जारी आईपीएल के नौवें संस्करण में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के लिए खेल रहे थे, लेकिन चोटिल होने के कारण वह पिछले माह टीम से बाहर हो गए।