खुल गया राज, इन्होंने कराई है गौतम गंभीर की टीम इंडिया में वापसी

Updated: Thu, Sep 29 2016 17:37 IST
गौतम गंभीर और विराट कोहली इमेज ()

सितंबर 29, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

गौरतलब है कि पहले टेस्ट मैच में टीम के ओपनर केएल राहुल के चोटिल होने की वजह से गंभीर की टेस्ट टीम में वापसी हो पाई है।

PHOTOS बेहद ही खूबसूरत है लसिथ मलिंगा की वाइफ तान्या, तस्वीरें देख खुशी से पागल हो जाएंगे आप

गंभीर की अचानक से टीम में वापसी होने के बाद क्रिकेट प्रेमियों के जेहन में जिज्ञासा हो रही है।

आपको बताते चले कि दिलीप ट्राफी में शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी गंभीर का चयन टेस्ट टीम में नहीं हो पाया था। इसकी वजह कप्तान विराट कोहली और गंभीर के बीच खरब रिश्ते को बताई जा रही है। आईपीएल 2013 के दौरान विराट कोहली और गोतम गंभीर के बीच काफी बहसबाजी हो गई थी और उसके बाद दोनों के रिश्ते कभी अच्छे नहीं हो पाए।

ऐसी खूबसूरत दिखती हैं श्रीलंकाई क्रिकेटर्स की WAG's, देखिए PHOTOS

गंभीर और धोनी का भी संबंध कुछ ठीक नहीं है और यहीं वजह है कि गंभीर ने कुछ दिन पहले धोनी को आरे लेते हुए उनकी फिल्म “द अन्टोल्ड स्टोरी” की आलोचना कर दी थी। गंभीर ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लिखा था कि बायोपिक क्रिकेटर्स पर नहीं बल्कि उरी हमले में शहीद हुए इन जवानों पर बननी चाहिए। हालांकि गंभीर के इस ट्वीट के बाद सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर धोनी के फैंस में खासा नाराजगी का मंजर दिखाई दिया।

IN PICS मनोज तिवारी की वाइफ है सबसे बिदांस और बला की खूबसूरत, फोटो देखकर होश खो बैठेगें आप

खबरों के मुताबिक गौतम गंभीर की टेस्ट टीम में वापसी के पीछे कोच कुंबले का हाथ है। दिलीप ट्रॉफी के दौरान कुंबले ने युवराज सिंह और गौतम गंभीर दोनों से मुलाकात कर उन्हें राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिए तैयार रहने को कहा था।

ये जगजाहिर है कि अनिल कुंबले बेहद ही शांत स्वभाव के शख्सियत हैं और वे कहते रहते हैं कि कप्तान ही टीम का बॉस होता है। यहीं वजह है कि सीरीज से पहले टीम चयन के दौरान उन्होंने कोहली का हस्तक्षेप नहीं किया और गंभीर की जगह शिखर धवन को टीम में शामिल कर लिया गया।

PHOTOS नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया सिद्धू है बेहद खूबसूरत, जरुर देखे फोटो

बता दे गौतम गंभीर ने दिलीप ट्रॉफी में 71.20 की औसत से 356 रन बनाए थे। अब देखना दिलचस्प ये होगा कि क्या कुंबले कोलकाता टेस्ट में गंभीर को अंतिम ग्याहर में शामिल करवा पाते हैं या नहीं।

कुमार प्रिंस मुखर्जी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें