पल्लेकेले टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया के सामनें पस्त हुए श्रीलंकाई बल्लेबाज
26 जुलाई, पल्लेकेले (CRICKETNMORE)। मेजबान श्रीलंका को पहली पारी में 177 रन पर ढेर करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 66 रन बना लिए हैं। बारिश के खलल के कारण 33 ओवर का खेलन नही हो सका। ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में अभी भी 51 रन पीछे हैं। दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान स्टीव स्मिथ (28 रन) और उस्मान ख्वाजा (25 रन) रन बनाकर नाबाद लौटे। ऑस्ट्रेलिया की पारी की शूरूआत बेहद खराब रही। इस दिग्गज ने कहा कोहली से बेहतर है जो रूट
सलामी बल्लेबाज डेविन वॉर्नर तो अपना खाता भी नही खोल पाए जबकि जो बर्न्स ने 3 रन का योगदान दिया। श्रीलंका के लिए नुवान प्रदीप और रंगना हेराथ ने एक-एक विकेट लिया। इससे पहले श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया लेकिन उनका यह फैसला गलत साबित हुआ। रोहित के साथ घटित हुआ बेहद ही दर्दनाक घटना
श्रीलंका के लिए धनंजय डी सिल्वा ने सबसे ज्यादा 24 रन की पारी खेली। लंका टीम के 6 बल्लेबाज दो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। ऑस्ट्रेलिया कें गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। नाथन लायान और जोश हैजलवुड ने तीन-तीन और मिचेल स्टार्क और स्टीव ओकेफे ने दो-दो विकेट लिए।