टीम इंडिया ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, 84 साल में पहली बार हुआ ऐसा

Updated: Mon, Oct 03 2016 17:27 IST

3 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNNMORE)। न्यूजीलैंड के खिलाफ कोलाकाता के एतेहासिक ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे तूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने एक नया इतिहास रच दिया। भारतीय टीम ने अपनी सरजमीं पर खेले गए एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा LBW आउट करने का नया रिकॉर्ड बनाया है।

टीम इंडिया ने रचा इतिहास, पाकिस्तान को पछाड़कर भारत बना टेस्ट का बादशाह

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों ने कीवी टीम के खिलाफ 15 LBW विकेट लिए। जो कि भारतीय सरजमीं पर सबसे ज्यादा है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने अपना 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले साल 1996 में अहमदाबाद टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने 13 15 LBW विकेट लिए थे।

एमएस धोनी की फिल्म की रिकॉर्डतोड़ कमाई, सलमान की सुल्तान खतरे में

टीम इंडिया ने रचा इतिहास, पाकिस्तान को पछाड़कर भारत बना टेस्ट का बादशाह 3 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। कोलाकाता टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को रौंदकर कोहली एंड कंपनी ने नया इतिहास रच दिया है। शानदार जीत की बदौलत भारतीय टीम चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को पछाड़कर आईसीसी टेस्ट रैकिंग में नंबर 1 टीम बन गई है।

रिद्धिमान साहा ने बनाया वो रिकॉर्ड,जो धोनी और गिलक्रिस्ट भी नहीं बना पाए

कोलकाता टेस्ट मैच से पहले पाकिस्तान की टीम 111 अंको के साथ नंबर 1 पर थी जबकि भारत 110 अंकों के साथ ठीक उसके पीछे था। लेकिन दूसरे टेस्ट में जीत के साथ ही भारत ने तीसरी बार टेस्ट में नंबर वन की रैकिंग हासिल कर ली। 

इस बल्लेबाज ने लिखा वनडे क्रिकेट का नया इतिहास

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें