इस क्रिकेट स्टेडियम में बनेगा कोरोना वायरस का टेस्ट सेंटर,बढ़ते मामलों के बाद हुई घोषणा

Updated: Fri, Apr 03 2020 17:01 IST
Edgbaston Cricket Stadium ()

लंदन, 3 अप्रैल| काउंटी क्रिकेट क्लब वार्विकशायर ने शुक्रवार को कहा कि वह एजबेस्टन स्टेडियम को सरकार को सौंप रहा है ताकि इसका इस्तेमाल कोरोनावायरस जांच के लिए एक केंद्र के रूप में किया जा सके। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, स्टेडियम की मुख्य कार पाकिर्ंग को राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) में काम कर रहे मेडिकल स्टाफ के परीक्षण करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

जिन लोगों को भी कोविड-19 का टेस्ट कराना होगा कि वे सीधे ही एजबेस्टन रोड से प्रवेश कर सकते हैं और गाड़ी के माध्यम से ही अंदर जा सकते हैं। वे फिर पेरशोर रोड निकास के माध्यम से बाहर का सकते हैं।

क्लब के मुख्य कार्यकारी नील स्नोबॉल ने कहा, " हमारे काउंटी क्रिकेट कार्यक्रम, कांफ्रेंस और प्रतियोगिताएं 29 मई तक बंद हैं। हमारे कर्मचारी इस मुश्किल घड़ी में अपने स्थानीय समुदाय की मदद के विभिन्न तरीके ढूंढ रहा है। "

क्लब ने कहा कि एनएचएस स्टाफ का कोविड-19 टेस्ट सेंटर कुछ दिनों में काम करना शुरू कर देगा और यह एजबेस्टन में अगले आदेश तक रहेगा।
 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें