ENG vs IND: एंडरसन ने मुरलीधरन के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ा, भारत के खिलाफ ऐसा करने वाले नंबर 1 गेंदबाज बने
भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के मैदान पर खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम की ओर से दिग्गज जेम्स एंडरसन ने शुरूआती झटके देकर कमर तोड़ दी जिसके बाद भारतीय टीम कभी भी वापसी नहीं कर पाई।
इस पारी में एंडरसन ने कुल 3 विकेट अपने नाम किए। तीन विकेट लेने के साथ ही इंग्लैंड के इस बड़े बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड बना लिया है।
एंडरसन ने यह कारनामा अब 23 बार कर लिया है। उन्होंने इस मामले में श्रीलंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन को पीछे छोड़ा जिन्होंने भारत के खिलाफ 22 बार यह कारनामा किया है। इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान का नाम आता है जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में 17 बार भारत के खिलाफ 3 विकेट चटकाए है।
इस लिस्ट में चौथे और पांचवें गेंदबाज की बात करे तो इसमें ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लॉयन और वेस्टइंडीज के एंडी रॉबर्ट्स का नाम आता है जिन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में 14-14 बार यह कारनामा किया है।
तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (3/6) और क्रेग ओवरटन (3/14) की शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने यहां हेडिंग्ले में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन दूसरे सत्र में ही भारत की पहली पारी 78 रनों पर ढेर कर दी।