ENG vs IND: केएल राहुल ने की सहवाग के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी, अब सुनील गावस्कर को पछाड़ने की बारी

Updated: Fri, Aug 13 2021 10:04 IST
Image Source: Google

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी।

भारत के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल ने संभल कर खेलते हुए पहले विकेट के लिए 126 रन जोड़े। रोहित शर्मा 83 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए लेकिन केएल राहुल ने एक शानदार शतक जमाया और वो अभी भी क्रीज पर 127 रन बनाकर खेल रहे हैं।

शतक जमाते ही केएल राहुल ने भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। एशिया के बाहर केएल राहुल का यह चौथा शतक है और सहवाग ने भी अपने करियर में एशिया के बाहर 4 ही शतक जमाए है।

इस लिस्ट में 'लिटिल मास्टर' सुनील गावस्कर पहले स्थान पर मौजूद है जिन्होंने एशिया के बाहर भारत के लिए कुल 15 शतक जमाए हैं जो कि एक रिकॉर्ड हैं।

राहुल ने इस मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड को चौका लगाते हुए शानदार तरीके से अपना शतक लगाया। नॉटिंघम में खेले गए टेस्ट मैच में की पहली पारी में भी केएल राहुल शतक से चूक गए और वो 84 रन बनाकर आउट हुए।

बता दें कि भारत ने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 276 रन बना लिए है। केएल राहुल 127 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है तो वही अजिंक्य रहाणे 1 रन पर खेल रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें