भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी।

Advertisement

भारत के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल ने संभल कर खेलते हुए पहले विकेट के लिए 126 रन जोड़े। रोहित शर्मा 83 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए लेकिन केएल राहुल ने एक शानदार शतक जमाया और वो अभी भी क्रीज पर 127 रन बनाकर खेल रहे हैं।

Advertisement

शतक जमाते ही केएल राहुल ने भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। एशिया के बाहर केएल राहुल का यह चौथा शतक है और सहवाग ने भी अपने करियर में एशिया के बाहर 4 ही शतक जमाए है।

इस लिस्ट में 'लिटिल मास्टर' सुनील गावस्कर पहले स्थान पर मौजूद है जिन्होंने एशिया के बाहर भारत के लिए कुल 15 शतक जमाए हैं जो कि एक रिकॉर्ड हैं।

राहुल ने इस मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड को चौका लगाते हुए शानदार तरीके से अपना शतक लगाया। नॉटिंघम में खेले गए टेस्ट मैच में की पहली पारी में भी केएल राहुल शतक से चूक गए और वो 84 रन बनाकर आउट हुए।

बता दें कि भारत ने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 276 रन बना लिए है। केएल राहुल 127 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है तो वही अजिंक्य रहाणे 1 रन पर खेल रहे हैं।

Advertisement

लेखक के बारे में

Shubham Shah
Read More
ताजा क्रिकेट समाचार