भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के मैदान पर खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में मेजबान इंग्लैंड ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए भारत को पारी और 76 रनों से पटखनी दी।

Advertisement

इस मैच के बाद भारतीय टीम के चयन पर सवाल उठे और कई क्रिकेट दिग्गज सहित फैंस भी चौथे टेस्ट मैच के लिए टीम में बदलाव की मांग कर रहे हैं।

Advertisement

हार के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक और बुरी खबर आई। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को तीसरे टेस्ट के बाद हॉस्पिटल ले जाया गया। तीसरे टेस्ट में फील्डिंग के दौरान जडेजा को चोट लग गई थी जिसके बाद उन्हें चलने में परेशानी आ रही थी और वो कुछ समय तक मैदान में लेटे हुए थे।

खबरों के अनुसार मैच खत्म होते ही इस स्टार ऑलराउंडर को स्कैन के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया और इसकी रिपोर्ट अभी तक सामने नहीं आई है। कहा जा रहा है कि अगर इंजरी गहरी हुई तो 2 सितंबर से होने वाले टेस्ट में जडेजा प्लेइंग इलेवन में नजर नहीं आएंगे।

जडेजा की हॉस्पिटल जाने वाली बात की पुष्टि तब हुई जब खिलाड़ी ने खुद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई जिसमें वो हॉस्पिटल के कपड़े में नजर आ रहे हैं।

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच ओवल के मैदान पर 2 सितंबर से खेला जाएगा।

Advertisement

लेखक के बारे में

Shubham Shah
Read More
ताजा क्रिकेट समाचार