ENG vs IND: मैच के बाद स्टार भारतीय खिलाड़ी को ले जाया गया हॉस्पिटल, चौथे टेस्ट से हो सकता हैं बाहर

Updated: Sun, Aug 29 2021 13:15 IST
Image Source: Google

भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के मैदान पर खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में मेजबान इंग्लैंड ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए भारत को पारी और 76 रनों से पटखनी दी।

इस मैच के बाद भारतीय टीम के चयन पर सवाल उठे और कई क्रिकेट दिग्गज सहित फैंस भी चौथे टेस्ट मैच के लिए टीम में बदलाव की मांग कर रहे हैं।

हार के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक और बुरी खबर आई। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को तीसरे टेस्ट के बाद हॉस्पिटल ले जाया गया। तीसरे टेस्ट में फील्डिंग के दौरान जडेजा को चोट लग गई थी जिसके बाद उन्हें चलने में परेशानी आ रही थी और वो कुछ समय तक मैदान में लेटे हुए थे।

खबरों के अनुसार मैच खत्म होते ही इस स्टार ऑलराउंडर को स्कैन के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया और इसकी रिपोर्ट अभी तक सामने नहीं आई है। कहा जा रहा है कि अगर इंजरी गहरी हुई तो 2 सितंबर से होने वाले टेस्ट में जडेजा प्लेइंग इलेवन में नजर नहीं आएंगे।

जडेजा की हॉस्पिटल जाने वाली बात की पुष्टि तब हुई जब खिलाड़ी ने खुद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई जिसमें वो हॉस्पिटल के कपड़े में नजर आ रहे हैं।

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच ओवल के मैदान पर 2 सितंबर से खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें