भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच लीड्स के मैदान पर खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय टीम के लिए एक अच्छी खबर है कि टीम के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर अब इंजरी से उबर चुके हैं और वो तीसरे टेस्ट मैच में चयन के लिए उपलब्ध है। बता दे कि उनके हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आया था जिसके कारण वह लॉर्ड्स टेस्ट में नहीं खेल पाए थे।

Advertisement

इस बात की पुष्टि भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने की और उन्होंने कहा," शार्दुल ठाकुर फीट है और वह सिलेक्शन के लिए उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि निर्भर करता है कि हम किस टीम कॉम्बिनेशन के साथ जाना चाहते हैं।"

Advertisement

इसके अलावा रहाणे ने टीम के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अपने बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें पता है कि दबाव को कैसे झेलते हैं। रहाणे ने कहा कि आने वाले मैचों के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे हैं और केवल अपने खेल पर ध्यान दे रहे हैं।

एक तरफ जहां मेजबान इंग्लैंड की टीम अपने खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही है तो वहीं भारतीय टीम के लिए शार्दुल ठाकुर का ठीक होना बहुत शानदार है। वह टीम में गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी करने में भी माहिर है।

पहले टेस्ट मैच में सभी को हैरानी हुई थी जब भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने ठाकुर को टीम में शामिल किया था। पहले टेस्ट में वो भले ही बल्ले से रन नहीं बना पाए लेकिन उन्होंने टीम के लिए महत्वपूर्ण चार विकेट चटकाए थे। इस टेस्ट सीरीज में अभी भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही है।

लेखक के बारे में

Shubham Shah
Read More
ताजा क्रिकेट समाचार