ENG vs WI,दूसरा टेस्ट: सिब्ले औऱ स्टोक्स ने किया पलटवार,पहले दिन इंग्लैंड ने बनाए 207/3

Updated: Fri, Jul 17 2020 07:56 IST
Twitter

17 जुलाई,नई दिल्ली।  वेस्टइंडीज के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 207 रन बना लिए हैं। ओपनर डोमिनीक सिब्ले 86 और बेन स्टोक्स 59 रन पर नाबाद लौटे।

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैड की शुरूआत खराब रही और 29 रन के कुल स्कोर पर रोरी बर्न्स (15) औऱ जैक क्रॉली (0) के रूप में लगातार दो गेंदों पर दो झटके लगे। इन दोनों को स्पिनर रोस्टन चेस ने अपना शिकार बनाया। 

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान जो रूट ने पारी को छोड़ा संभाला औऱ सिब्ले के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े। 29 रन के निजी स्कोर पर तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने रूट को पवेलियन का रास्ता दिखाया। फिर क्रीज पर आए स्टोक्स ने सिब्ले के साथ संभलकर पारी को आगे बढ़ाया और चौथे विकेट के लिए नाबाद 126 रन की साझेदारी की। 

वेस्टइंडीज के लिए रोस्टन तेज (2 विकेट) और अल्जारी जोसेफ (1) के अलावा कोई भी गेंदबाज कुछ कमाल नहीं कर सका। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें