साउथ अफ्रीका के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम का एलान, ये खतरनाक खिलाड़ी आया वापस

Updated: Sat, Jul 01 2017 15:40 IST
England announce 12-man squad for first Test against South Africa ()

लंदन, 1 जुलाई (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी 12 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की वापसी हुई है। वह चोट के कारण काफी दिनों से टीम से बाहर चल रहे थे। 

वहीं गैरी बैलेंस, लियाम डॉसन जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। यह सीरीज जोए रूट की कप्तान के तौर पर पहली सीरीज और लॉर्ड्स पर खेला जाने वाले मैच पहला मैच होगा। 

दिसंबर में भारत दौर के बाद एलिस्टर कुक ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद रूट के कंधों पर टेस्ट टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई और बेन स्टोक्स को उप-कप्तान बनाया गया।  PHOTOS: क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

भारत के खिलाफ सलामी बल्लेबाज के तौर पर शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा बल्लेबाज हासिब हमीद को चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज किया है। वह काउंटी चैम्पियनशिप में रनों की किल्लत से जूझ रहे हैं। 

हमीद के न रहने का मतलब है कि भारत दौरे पर हमीद के चोटिल होने के बाद उनका स्थान लेने वाले एक और युवा बल्लेबाज केटॉन जेनिंग्स एक बार कुक के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं।   PHOTOS: क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम इस प्रकार है:

टीम:- जोए रूट (कप्तान), एलिस्टर कुक, केटॉन जेनिंग्स, गैरी बैंलेस, जॉनी बेयर्सटो, बेन स्टोक्स, मोइन अली, लियाम डॉसन, टोबी रोलैंड-जोंस, स्टुअर्ट ब्रॉड, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें