BAN vs ENG: डेविड मलान के धमाकेदार शतक से पस्त हुई बांग्लादेश, इंग्लैंड ने 3 विकेट से जीता पहला वनडे

Updated: Wed, Mar 01 2023 20:20 IST
Image Source: Google

डेविड मलान (Dawid Malan) के शानदार शतक के दम पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) ने बुधवार (1 मार्च) को ढाका के शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) को 3 विकेट से हरा दिया।  इस जीत के साथ इंग्लैंड ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बांग्लादेश के 209 रन के जवाब में इंग्लैंड ने 8 गेंद बाकी रहते हुए 7 विकेट गंवाकर हासिल कर ली। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को 4 रन के कुल स्कोर पर जेसन रॉय के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद एक छोर से थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट गिरे, लेकिन एक छोर मलान ने संभाले रखा। एक समय इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 65 रन था, लेकिन इसके बाद मलान के दम पर टीम ने वापसी की। मलान ने अपने करियर का चौथा शतक जड़ा और 145 गेंदों में आठ चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 114 रन की पारी खेली। इसके अलावा डेब्यू मैच खेल रहे विल जैक्स ने 31 गेंद 26 रन की पारी खेली। 

बांग्लादेश के लिए ताइजुल इस्लाम ने तीन विकेट, मेहदी हसन मिराज ने दो, शाकिब अल हसन और तस्कीन अहमद ने एक-एक विकेट लिया। 

इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 47.2 ओवर में 209 रनों पर ऑलआउट हो गई। मेजबान टीम के लिए नजमुल हुसैन शांतो ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए। महमूदुल्लाह ने 31 रन और तमीम इकबाल ने 23 रन बनाए। 

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड,मोइन अली,आदिल रशीद ने दो-दो, वहीं क्रिस वोक्स और विल जैक्स ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें