इंग्लैंड की टीम 400 पर ऑलआउट, अश्विन ने किए 6 शिकार
मुंबई, 9 दिसम्बर (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड ने वानखेड़े स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी में सभी विकेट गंवाकर 400 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया है।
पढ़ें: भारत-इंग्लैंड के पांचवें टेस्ट को लेकर फाइनल फैसला, जानें मैच होगा या नहीं।
मेहमान टीम के लिए केटान जेनिंग्स (112) और जोस बटलर (76) ने सबसे अधिक रन बनाए। इसके अलावा, मोइन अली (50) और कप्तान एलिस्टर कुक (46) ने भी अहम पारियां खेली। जेनिंग्स इंग्लैंड की तरफ से पदार्पण मैच में शतक लगाने वाले आठवें सलामी बल्लेबाज हैं।
पढ़ें: रोहित,हार्दिक के बाद टीम इंडिया का ये बड़ा बल्लेबाज इंग्लैंड वनडे,टी20 सीरीज से बाहर!
भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने सर्वाधिक छह विकेट लिए, जबकि रवींद्र जड़ेजा ने चार विकेट हासिल किए।
इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की इस श्रृंखला में भारत 2-0 से आगे है।