नंबर-1 टेस्ट टीम बन सकती है इंग्लैंड : रिचर्डस
दुबई, 13 फरवरी | वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स का मानना है कि अगर इंग्लैंड अपनी मौजूदा फॉर्म को बनाए रखती है तो वह टेस्ट में नंबर एक टीम बन सकती है। इंग्लैंड ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से शिकस्त दे दी और रिचर्डस ने सीरीज में टीम के प्रदर्शन की जमकर सराहना की है।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की आधिकारिक वेबसाइट पर रिचर्डस के हवाले से कहा गया है, "इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में जैसा प्रदर्शन किया वह काबिलेतारीफ है। मेरे विचार से उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को हतोत्साहित कर दिया था।"
उन्होंने कहा, "टीम में काफी गहराई है। मोईन अली नंबर आठ पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। बेन स्टोक्स शानदार फॉर्म में हैं। जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे गेंदबाज उनकी टीम में हैं। यह वाकई शानदार टीम है। अगर वह अपनी मौजूदा फॉर्म को बनाए रखते हैं तो वह टेस्ट में नंबर एक टीम बन सकते हैं।" रिचर्डस का मानना है कि इंग्लैंड में नंबर एक टीम बनने की सारी खूबियां मौजूद हैं। उन्होंने कहा, "निश्चित ही टीम में वह प्रतिभा है जिससे वह टेस्ट में शीर्ष वरीयता हासिल कर सकते हैं।
एजेंसी