मोर्गन ने स्टोक्स की गेंदबाजी की सराहना की

Updated: Tue, Sep 01 2015 13:43 IST

कार्डिफ, 1 सितम्बर | इंग्लैंड वनडे एवं टी-20 टीम के कप्तान इयोन मोर्गन ने टी-20 मैच में आस्ट्रेलिया पर मिली जीत में हरफनमौला बेन स्टोक्स के योगदान की सराहना की। सोमवार को सोफिया गरडस मैदान पर हुए टी-20 मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए आस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में 12 रन चाहिए थे, लेकिन स्टोक्स ने इस ओवर में सिर्फ छह रन दिए। इंग्लैंड यह रोमांचक मैच पांच रन से जीतने में सफल रहा।

मोर्गन ने कहा, "स्टोक्स ने आखिरी ओवर में गेंदबाजी की जिम्मेदारी को बखूबी अंजाम दिया। मैं मैच शुरू होने के समय स्टोक्स से आखिरी ओवर की गेंदबाजी करवाने के बारे में नहीं सोचा था, लेकिन हमें अपने मुख्य गेंदबाजों को गेंदबाजी के लिए पहले ही बुलाना पड़ा।"

मोर्गन ने कहा, "आखिरी ओवर में बचाव करने के लिए हमें 12 रन मिले। इससे स्टोक्स को अपनी स्वाभाविक गेंदबाजी करने का आत्मविश्वास मिल गया।" सोमवार को टी-20 में मिली जीत के साथ इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में 3-2 से मिली जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाया। अब दोनों टीमें पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेलेंगी, जिसका पहला मैच गुरुवार को साउथैम्पटन में खेला जाएगा।

(आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें