दूसरे टेस्ट में 2 स्पिनरों को उतार कर पाकिस्तान की परिक्षा लेगा इंग्लैंड

Updated: Tue, Jul 19 2016 23:22 IST
दूसरे टेस्ट में 2 स्पिनरों को उतार कर पाकिस्तान की परिक्षा लेगा इंग्लैंड ()

लंदन, 19 जुलाई। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीम में शामिल आदिल राशिद के आने के बाद मेजबान टीम के मुख्य कोच ट्रैवर बेलिस अगले मैच में दो स्पिनरों को मैदान में उतार सकते हैं। राशिद को फिट हो चुके बेन स्टोक्स और जेम्स एंडरसन के साथ टीम में जगह दी गई है। इंग्लैंड को लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 75 रनों से हार झेलनी पड़ी थी।

राशिद को तीन टेस्ट मैचों का अनुभव है जो उन्होंने पिछले साल स्पिन की मददगार परिस्थतियों में संयुक्त राष्ट्र अमीरात (यूएई) में पाकिस्तान के खिलाफ ही खेले थे। लॉर्ड्स में मोइन अली ने अपने प्रदर्शन से निराश किया था। बेलिस का कहना है कि हालांकि इस सप्ताह ओल्ड ट्रेफॉर्ड में होने वाले मैच में दोनों का खेलना नामुमकिन है। नदी में डुबने से बाल- बाल बचा टीम इंडिया का यह खिलाड़ी

स्काई स्पोर्ट्स ने सोमवार को बेलिस के हवाले से लिखा, "मैं हमेशा घर में दो स्पिनरों के साथ खेलने की सोचता हूं। पाकिस्तान के पास बाएं हाथ के तीन तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने मोइन के लिए ऑफ स्टम्प के बाहर जगह बना दी थी।" कोच ने कहा, "इसलिए इसको देखते हुए अगर हमारे पास दो स्पिनर होते तो वह दोनों महत्वपूर्ण रोल अदा कर सकते थे।"

इंग्लैंड के लिए इस समय चिंता का विषय पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह को खेलना है। टीम को बेशक इस पर काम करने की जरूरत है कि वह शाह को अगले मैच में किस तरह खेलेगी। लॉर्ड्स में शानदार प्रदर्शन करने के बाद शाह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग में शीर्ष पर आ गए हैं।

इग्लैंड के मुख्य कोच ने कहा, "हमारे बल्लेबाजों को उनके स्पिनरों को अच्छे से खेलना होगा, खासकर पहली पारी में। मेरा मानना है कि हमने कुछ विकेट उन्हें तोहफे में दे दिए थे। मैं आश्वस्त हूं कि खिलाड़ी उन शॉट्स को दोबारा देखना चाहेंगे।"

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें