जॉनथन ट्रॉट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

Updated: Tue, May 05 2015 09:23 IST

नई दिल्ली, 05 मई (CRICKETNMORE) । इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनथन ट्रॉट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ 1-1 से ड्रा हुई इंग्लैंड की टेस्ट श्रृंखला के दौरान ट्रॉट को जूझना पड़ा था और वह छह पारियों में सिर्फ 72 रन ही बना पाए जिसमें वह तीन बार खाता खोलने में भी विफल रहे।


ये भी पढ़े⇒ तीसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी बयान में ट्रॉट ने कहा, ‘‘यह मुश्किल फैसला था लेकिन मुझे नहीं लगता है कि मेरे खेल का स्तर वैसा है जैसा इंग्लैंड की ओर से खेलने के लिए चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि मुझे वापसी करने और दोबारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मौका मिला और मैं निराश हूं कि यह कामयाब नहीं रहा।’’ 

चौंतीस साल के ट्रॉट हालांकि इंग्लैंड में अपनी काउंटी वारविकशर की ओर से खेलना जारी रखना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं वारविकशर के साथ अपना करियर जारी रखने को लेकर उत्सुक हूं और उम्मीद करता हूं कि अधिक ट्राफी जीतने में टीम की मदद कर पाऊंगा।’’

ट्रॉट ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान इंग्लैंड की ओर से 52 टेस्ट, 68 वनडे और सात टी20 मैच खेले। दक्षिण अफ्रीका में जन्में इस बल्लेबाज ने नौ शतक की मदद से 44–08 की औसत के साथ 3835 टेस्ट रन बनाए। उन्होंने अपने टेस्ट करियर की शुरूआत 2009 एशेज श्रृंखला के दौरान द ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक के साथ की थी। 
एजेंसी

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें