अब यह दिग्गज भी नहीं खेलेगा आईपीएल 2019, आई ऐसी खबर

Updated: Mon, Aug 27 2018 19:49 IST
Twitter

27 अगस्त। क्रिकेट फैन्स के लिए एक बड़ी खबर आई है। खबर है कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लिश टेस्ट कप्तान जो रूट को साल 2019 में होने वाले वर्ल्ड कप और एशेज सीरीज से पहले आराम करने के लिए फरमान दिया है और साथ ही आईपीएल 2019 से दूर रहने की हिदायत भी दी गई है।

गौरतलब है कि जो रूट इंग्लैंड टीम का अहम हिस्सा हैं और 2019 का वर्ल्ड कप इंग्लैंड में होने वाला है। ऐसे में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने जो रूट के लिए ऐसा फैसला सुनाया है।

आपको बता दें कि जो रूट बिग बैश लीग में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। जो रूट सिडनी थंडर के लिए अपनी भागीदारी देंगे। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

इस समय जो रूट भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बिजी हैं और उनकी कप्तानी में इंग्लैंड की टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज को जीतने से केवल एक टेस्ट जीत दूर है। इस समय सीरीज 2-1 के समीकरण पर पहुंच गया है। भारत के खिलाफ चौथा टेस्ट मैट 30 अगस्त से साउथैम्पटन में शुरू होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें