लॉर्ड्स पिच की वजह से ऑस्ट्रेलिया जीता: इंग्लैंड कोच ट्रेवर बेलिस

Updated: Mon, Jul 20 2015 15:19 IST

लंदन, 20 जुलाई| एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में रविवार को मैच के चौथे दिन आस्ट्रेलिया के हाथों 405 रनों से हारने के बाद इंग्लैंड के कोच ट्रेवर बेलिस ने हार के लिए लॉर्ड्स की सपाट पिच को जिम्मेदार ठहराया है। बेलिस ने कहा कि 'लॉर्ड्स की सपाट पिच आस्ट्रेलिया के लिए मददगार साबित हुई'।

आस्ट्रेलिया ने लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड को हराते हुए पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। आस्ट्रेलिया से चौथी पारी में मिले 509 रनों के विशाल लक्ष्य के आगे इंग्लैंड की दूसरी पारी 103 रनों पर ढेर हो गई।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की आधिकारिक वेबसाइट पर सोमवार को बेलिस के हवाले से कहा गया है, "जिस तरह की पिच थी हमारा उस पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया था, लेकिन निश्चित तौर पर सपाट पिच आस्ट्रेलिया के लिए मददगार साबित हुई।"

बेलिस ने कहा, "मेरे खयाल से सपाट पिच से न सिर्फ उनके बल्लेबाजों को मदद मिली, बल्कि गेंदबाजों के लिए भी यह हमारी अपेक्षा कहीं अधिक मददगार साबित हुई। इसलिए मैं आगे के मैचों में इससे बेहतर पिच की अपेक्षा करता हूं।"

उन्होंने कहा, "इससे हो सकता है हमारे बल्लेबाजों को ज्यादा परेशानी हो, लेकिन हम तब 20 विकेट चटकाने में सफल हो सकेंगे भले ही वे भी हमारे 20 विकेट चटका दें, हमारे पास जीतने का मौका होगा।" बेलिस से पहले इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक भी पिच से नाराजगी जता चुके हैं।

 (आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें