एशेज की तरह वर्ल्ड कप को भी गंभीरता से ले इंग्लैंड : कॉलिंगवुड
लंदन, 16 सितम्बर)| इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान पॉल कॉलिंगवुड का मानना है कि इंग्लिश टीम को आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप को भी एशेज सीरीज की ही तरह गंभीरता से लेना चाहिए। गौरतलब है कि क्रिकेट का जन्मदाता माना जाने वाला इंग्लैंड अब तक वर्ल्ड कप नहीं जीत सका है और 2019 में होने वाले अगले वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाला है।
समाचार चैनल के वेब पोर्टल पर मंगलवार को कॉलिंगवुड के हवाले से कहा गया है, "हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि वर्ल्ड कप जीतना एशेज जीतने जितना ही महत्वपूर्ण है।" कॉलिंगवुड ने कहा, "इंग्लैंड के युवा खिलाड़ियों के लिए अपनी काबिलियत साबित करने और कुछ कह दिखाने का यह एक सुनहरा अवसर है।"
इसी वर्ष आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में हुए एशेज की तरह वर्ल्ड कप को भी गंभीरता से ले इंग्लैंड : कॉलिंगवुड में ग्रुप चरण से बाहर होने के बाद से इंग्लिश टीम ने घरेलू मैदान पर हुई सीरीज में बेहद आक्रामक प्रदर्शन किया है। कॉलिंगवुड ने कहा, "जहां तक मैं देख पा रहा हूं, इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ जुड़ने का यह सबसे रोमांचक समय है। हमारे पास कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो तेजी से परिपक्वता हासिल कर सकते हैं और उम्मीद है कि वे बहुत जल्द शीर्ष पर होंगे।"
(आईएएनएस