कोहली,धोनी और धवन की बदौलत टीम इंडिया ने तीसरे वनडे में इंग्लैंड को दिया 257 रनों का टारगेट
17 जुलाई। लीड्स में इंग्लैंड ने शानदार गेंदबाजी के सामने भारत 50 ओवर में 256 रन ही बना सकी। धोनी 42 और कोहली 71 रन की पारी खेली लेकिन टीम के स्कोर को बड़ा स्कोर में तब्दील करने में असमर्थ रहे। स्कोरकार्ड
आपको बता कि धवन 44 रन, कार्तिक 22 रन और रैना ने निराश किया और केवल 1 रन बनाकर आउट हुए।आखिरी समय में भुवी 21 और शार्दुल ठाकुर ने 21 रन बनाकर टीम के स्कोर 256 रन बनानें में अहम भूमिका निभाई।
49वें ओवर में शार्दुल ठाकुर ने बेन स्टोक्स की ओवर में 17 रन जोड़कर मैच में जान डाल दी।
इंग्लैंड स्पिनर खासकर आदिल रशीद ने कमाल किया और 3 विकेट चटकाए तो वहीं मोईन अली ने किफायती दिखाकर केवल 47 रन खर्च किए।
रोहित शर्मा की वाइफ रितिका हैं बहुत ही प्यारी, देखें PHOTOS
भारत की टीम के बल्लेबाज फिरकी में फंसते चले गए यही कारण था कि कोहली और दिनेश कार्तिक जैसे बल्लेबाज आदिल रशीद की गेंद पर बोल्ड आउट हुए। इंग्लैंड के डेविड विली ने 3 विकेट चटकाए तो वहीं एक विकेट मार्क वुड को मिली।