SL vs ENG: टॉस के बॉस जो रूट ने एक और टॉस जीतकर बनाया रिकॉर्ड, श्रीलंका के खिलाफ चुनी बल्लेबाजी

Updated: Fri, Nov 23 2018 10:06 IST
England vs Sri Lanka Test (Twitter)

23 नवंबर,(CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो के सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इंग्लैंड 2-0 के अजेय बढ़त के साथ पहले ही सीरीज पर कब्जा कर चुकी है। यह लगातार 8वें टेस्ट मैच में रूट ने टॉस जीता है, इससे पहले भारत के खिलाफ 5 टेस्ट में भी उन्होंने ही टॉस जीता था। वह टेस्ट क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा टॉस जीतने वाले दूसरे कप्तान बन गए हैं।  देखें पूरा स्कोरकार्ड

इंग्लैंड की टीम में जेम्स एंडरसन की जगह स्टुअर्ट ब्रॉड को शामिल किया गया है। जिन्होंने इस मैदान पर ही अपना डेब्यू किया था।  

वहीं मेजबान श्रीलंका की टीम में दो बदलाव हुए हैं। अकिला धनंजय और कौशल सिल्वा की जगह दनुष्का गुनाथिलका और लक्षन संदकन को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है। 

टीमें इस प्रकार हैं

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): दीमुथ करुणारत्ने, दनुष्का गुनाथिलका, धनंजय डी सिल्वा, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, रोशन सिल्वा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), दिलरुवन परेरा, सुरंगा लकमल (कप्तान), लक्षन संदकन, मालिंदा पुष्पकुमारा

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): रोरी बर्न्स, कीटन जेनिंग्स, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मोएन अली, बेन फोक्स (डब्ल्यू), आदिल रशीद, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें