IND vs ENG: इंग्लैंड क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका,भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट के बीच में चोटिल हुआ ये गेंदबाज
India vs England 5th Test: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स (Chris Woakes) भारत के खिलाफ ओवल में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के बाकी बचे मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। बता दे किं पहले दिन के खेल के दौरान उन्हें कंधे पर चोट लगी है।
गुरुवार (31 जुलाई) को खेल बाउंड्री रोकने की दौरान वोक्स के बाएं कंधे में लगी थी, जिसके बाद वह दर्द के कारण काफी असहज दिखे। जिसके बाद वह कंधा पकड़कर मैदान से बाहर चले गए।
दिन का खेल खत्म होने के बाद उनके साथी तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने बीबीसी से कहा, “उनकी चोट अच्छी नहीं लग रही है," मुझे आश्चर्य होगा अगर वह दोबरा खेल में हिस्सा लेते हैं। यह सीरीज़ का आखिरी मैच है और जब कोई चोटिल होता है तो यह बहुत बुरा लगता है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि यह ज़्यादा बुरा न हो। जो भी हो, उसे सभी का पूरा सपोर्ट मिलेगा।"
बता दें कि वोक्स इंग्लैंड के इकलौते गेंदबाज हैं, जिन्होंने मौजूदा टेस्ट सीरीज के सभी पांच टेस्ट मैच में हिस्सा लिया और उन्होने सीरीज में सबसे ज्यादा गेंदबाजी की। हालांकि पहले चार टेस्ट में वह 10 विकेट ही हासिल कर पाए। वहीं पांचवें टेस्ट के पहले दिन उन्होंने केएल राहुल को अपना शिकार बनाया।
वोक्स का चोटिल होना इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका है क्योंकि कप्तान बेन स्टोक्स भी चोट के कारण इस मुकाबले का हिस्सा नहीं हैं।
गौरतलब है के बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम ने पहले दिन के अंत तक 6 विकेट के नुकसान पर 204 रन बना लिए हैं। बारिश के कारण पहले दिन सिर्फ 64 ओवर का खेल ही हो सका। भारत के लिए करुण नायर 52 रन बनाकर नाबाद रहे औऱ साईं सुदर्शन ने 38 रन की पारी खेली।
Also Read: LIVE Cricket Score
इंग्लैंड के लिए गस एटकिंसन और जोश टंग ने 2-2 विकेट और वोक्स ने 1 विकेट लिया है।