एलिस्टर कुक ने तोड़ा सुनील गावस्कर का 29 साल पुराना रिकॉर्ड

Updated: Sat, Jul 16 2016 00:27 IST

 16 जुलाई,लंदन(CRICKETNMORE)। पाकिस्तान के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक ने अपनी शानदार पारी की बदौलत टेस्ट क्रिकेट में महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर के 29 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। सुनील गावस्कर को पछाड़कर कुक टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लोबाज के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। ये भी पढ़ें: युवराज सिंह के बाद कैंसर की चपेट में आया ये क्रिकेटर

भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने अपने टेस्ट करियर में सलामी बल्लेबाज के तौर पर 9607 रन बनाए थे। लेकिन कुक ने पाकिस्तान के खिलाफ 81 रन की शानदार पारी खेलकर गावस्कर को पीछे छोड़ दिया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर 9630 रन बना लिए हैं। ये भी पढ़ें: इस्लाम के लिए क्रिकेट छोड़ सकता है यह दिग्गज

पाकिस्तान को पहली पारी में 339 रन पर समेटने के बाद एलेक्स हेल्स के साथ कप्तान कुक बल्लेबाजी करने उतरे। कुक ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए पगले 60 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और उसके बाद इंग्लैंड की पारी के 28वें ओवर में यासिर शाह की गेंद पर चौका जड़कर गावस्कर के इस एतेहासिक रिकॉर्ड को तोड़ दिया। 

यही नही कुक कप्तान के तौर इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में 4 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।  

81 रन के कुल स्कोर पर तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने उन्हें अपना शिकार बनाया जो 6 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें