साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले फिट होकर वापस आ जाएगा यह दिग्गज इंग्लैंड तेंज गेंदबाज

Updated: Wed, May 24 2017 16:33 IST
जेम्स एंडरसन ()

लंदन, 24 मई। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच तक फिट हो कर टीम में वापसी कर सकते हैं। एंडरसन लंकाशायर की तरफ से यार्कशायर के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। स्कैन से पता चला था कि उनके दाहिने पैर में चोट है। 

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, वह लंकाशायर के साथ अगला चैम्पियनशिप मैच नहीं खेल पाएंगे जो यार्कशयार के ही खिलाफ दो जून से शुरू होगा। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की मेडिकल टीम उनकी चोट पर नजर रखेगी।  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच छह जुलाई से शुरू होगा। इसके बाद इंग्लैंड को सिंतबर की शुरुआत तक सात टेस्ट मैच खेलने हैं।

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

यह एंडरसन की नई चोट है। हालिया दौर में वह लगातार चोटों से जूझते रहे हैं। कंधे की चोट के कारण वह पिछले 10 टेस्ट मैचों से चार टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। इस चोट के कारण वह बांग्लादेश और भारत दौरे पर भी नहीं जा पाए थे।  इससे पहले 2015-16 में दक्षिण अफ्रीका दौर पर पिंडली में हुई समस्या के कारण पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें