तीसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड के लिए आई बड़ी खुशखबरी, ये बड़ा खिलाड़ी हुआ फिट

Updated: Wed, Jul 19 2017 23:31 IST
England's Mark Wood passed fit for third Test with South Africa ()

19 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से पहले मेजबान इंग्लैंड के लिए थोड़ी राहत की खबर आई है। इंग्लिश टीम के तेज गेंदबाज मार्क वुड पूरी तरह से फिट साबित हो गए हैं। उन्होंने अपनी एड़ी में दर्द की शिकायत की गई थी, जिसके बाद उनके बाएं पैर का स्कैन कराया गया। नतीजों में सामनें आया है कि वुड को कई गंभीर चोट नहीं है और ओवल में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए वह उपलब्ध करेंगे।

हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफम मौजूदा टेस्ट सीरीज में मार्क वुड का प्रदर्शन काफी निराशजनक रहा है। उन्होंने अब तक खेले घए दो टेस्ट मैचों में 197 रन देकर सिर्फ एक विकेट हासिल किया है।

वहीं ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में गैरी बैलेंस चोटिल होकर तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। बैलेंस उंगली में फ्रैक्चर हुआ है। इसके अलावा तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स और जैक बॉल भी चोट के कारण अभी सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। 

मई 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले मार्क वुड अब तक केवल 10 टेस्ट मैच ही खेल पाए हैं। जबकि इंग्लैंड की टीम ने इस दौरान 30  टेस्ट मैच खेले हैं। ज्यादातर समय चोटों की समस्या के कारण वुड टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं रहे। 

ICC रैकिंग में रविंद्र जडेजा पहले स्थान पर बरकरार, लेकिन इस खिलाड़ी ने अश्विन को छोड़ा पीछे

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें